देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 5 हजार 220 है, जिसमें 17 हजार 848 लोगों की मौत हो चुकी है. हैरानी की बात है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 20 दिनों के अंदर ही 3 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं.
12 जून को देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख को पार कर गई थी और करीब 9 हजार लोगों की मौत हुई थी. महज 9 दिन बाद यानी 20 जून को मरीजों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है और करीब 13 हजार लोगों की मौत हो गई. 6 दिन बाद यानी 26 जून को मरीजों का आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया और करीब 16 हजार लोगों की मौत हो गई है.
देश में महज 6 दिन में कोरोना के एक लाख और मामले सामने आए हैं और 2 जुलाई तक मरीजों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है और करीब 18 हजार लोगों की मौत हुई है. यानी देश में कुल कोरोना केस के आधे मामले बीते 20 दिनों में सामने आए हैं. हालांकि, इस दरमियान कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है.
12 जून तक 1 लाख 54 हजार मरीज कोरोना से जंग जीत गए थे. 20 जून को यह आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 27 हजार हो गया. 26 जून को देश में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंच गया. अभी कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गया है.
कोरोना केस के मामले में भारत अभी चौथे नंबर पर है. भारत से अधिक केस अमेरिका, ब्राजील और रूस में है. हालांकि, जिस रफ्तार से भारत में केस बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि अगले दो से तीन दिनों में भारत, रूस को पीछे कर देगा. फिलहाल पूरी दुनिया में 1 करोड़ 8 लाख से अधिक कुल केस हैं, जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में 94 हजार से ज्यादा मरीज, 1264 की मौत
तमिलनाडु में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में और 3,882 नए मामले सामने आए हैं और अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 94,049 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 1,264 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 657 नए केस मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 15,252 पर पहुंच गया है। केल में 151 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 4,593 हो गई है।
मध्यप्रदेश: राज्य में आज से ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत हो गई। इसके तहत घर-घर जाकर सैंपल लिया जाएगा। यह अभियान 15 दिन चलेगा। उधर, राजधानी में 58 मामले सामने आए। पुराने शहर के इब्राहिमगंज में 12 पॉजिटिव मिले। इनमें एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं।
महाराष्ट्र: राज्य के औरंगाबाद जिले में बुधवार को संक्रमण के 192 मामले सामने आए। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5757 पर पहुंच गई है। इस बीच, मुंबई में आज से 350 लोकल ट्रेनें शुरू की गईं। हालांकि, इन ट्रेनों में केवल सरकारी कर्मचारियों को ही सफर करने की इजाजत दी गई है।
उत्तरप्रदेश: आजमगढ़ जिले में बुधवार को आठ संक्रमित मिले। इनमें से 7 लोग मुंबई, दिल्ली और नोएडा से आए हैं। एक संक्रमित डॉक्टर है। इसके साथ जिले में मरीजों की संख्या 242 हो गई है। उधर, बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर जिले में 836 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनमें से 656 व्यक्ति इलाज से ठीक हो गए, जबकि 32 की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: राज्य में बुधवार को संक्रमण के 78 मामले सामने आए। अलवर में 29, जयपुर में 25, झुंझुनू में सात, कोटा में आठ, गंगानगर में पांच, भरतपुर में एक, दौसा, पाली और राजसमंद में एक-एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेशनल डॉक्टर्स डे पर राज्य के सभी डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि आपकी वजह से हम कोरोना से लड़ पा रहे हैं।
बिहार: राज्य में बुधवार को 88 मामले सामाने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 76 हो गई है। आरा में एक डीएसपी और एक जवान समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।