भोपाल. भोपाल समेत प्रदेशभर में दिन में उमस और दोपहर बाद बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। करीब 5 दिन बाद प्रदेश के पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून की तेज बारिश शुरू होगी। इससे पश्चिमी की जगह पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून ज्यादा सक्रिय हो जाएगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि भोपाल में सोमवार और मंगलवार को शाम से लेकर रात तक बारिश होगी। जैसे-जैसे उमस बढ़ेगी, वैसे-वैसे एक लोकल सिस्टम बनने से पानी गिरता रहेगा। अभी लगातार बारिश की झड़ी लगने का लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में रायसेन समेत कुछ जिलों में भारी बारि श की चेतावनी जारी की है। यहां पर 50 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में आगामी चार-पांच दिन तक इसी तरह बारिश होती रहेगी। पन्ना, दमोह, कटनी, सतना, छतरपुर, खजुराहो और जबलपुर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभवना है। इसके अलावा सागर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल जिलों में तेज बारिश हो सकती है।