corona:देश में संक्रमितों के 18552 नए कोरोना केस मिले

नईदिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला थम नहीं रहा है. देश में कोरोना के मामले पांच लाख पार कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे बड़ा उछाल देखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 384 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,8,953 हो चुका है. इनमें 197387 एक्टिव केस शामिल हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 15,685 लोग जान गंवा चुके हैं. एक अच्छी बात ये है कि अभी तक कोरोना संक्रमित 295881 मरीज ठीक हुए हैं.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश के उन हिस्सों में शामिल हैं, जहां कोरोना के मामले तेज से सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3460 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77240 तक पहुंच चुका है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 63 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2492 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

कोरोना अपडेट्स

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ”पूरे राज्य में संक्रमित मिल रहे हैं। इसलिए हम कह सकते है कि यहां कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने लगा है। हमें इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा।”
बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) में पिछले 24 दिनों में 43 पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 911 हो गई है। अब तक 633 पर्सनल स्वस्थ हो चुके हैं।
जून में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या, बीमार लोगों से ज्यादा बढ़ी
अनलॉक-1 यानी जून के महीने में 3 लाख से ज्यादा मरीज बढ़ गए। एक जून को 1 लाख 98 हजार 371 मरीज थे। यानी जून के 26 दिनों में 3 लाख 11 हजार 095 मरीज बढ़ गए और संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख से ज्यादा हो गया। अच्छी खबर यह है कि भारत में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान रिकवरी रेट में भी 16% की बढ़ोतरी हुई और यह अब 58.26% पर पहुंच गया है।
अनलॉक-1 में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए। यानी एक्टिव और स्वस्थ हुए मरीज के बीच में गैप बढ़ा है। इसे ऐसे समझें- एक जून को जब अनलॉक-1 शुरू हुआ था तब एक्टिव केस 97 हजार 008 थे, तो रिकवर केस की संख्या 95 हजार 744 थी। उस वक्त 1264 एक्टिव केस ज्यादा थे। 9 जून के बाद रिकवर केस एक्टिव केस से ज्यादा होते गए। 26 जून को एक्टिव केस 1 लाख 97 हजार 784 और रिकवर केस 2 लाख 95 हजार 917 हो गए। दोनों के बीच 98 हजार 133 का अंतर हो गया।

मध्यप्रदेश: भोपाल में शनिवार को 40 कोरोना मरीज मिले। इसके साथ राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2688 हो गई है। हालांकि, इनमें से 2011 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। राजधानी में अब तक संक्रमण से 94 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, सागर जिले में भी 10 कोरोना संक्रमित मिले। छिंदवाड़ा जिले के परासिया और पांढुर्णा तहसील में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले।

महाराष्ट्र: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि एक जुलाई से अस्पतालों को कोरोना बीमारी से जुड़ी मौतों की जानकारी गूगल फॉर्म के जरिए देनी होगी। दरअसल, यह रियल टाइम अपडेट के लिए ऐसा किया जा रहा है। कई बार अस्पताल जानकारी देने में देरी करते थे। उधर, राज्य में शुक्रवार को 5024 संक्रमित मिले थे और 175 लोगों की मौत हो गई थी।

उत्तरप्रदेश: यहां शुक्रवार को 750 नए मरीज सामने आए और 19 की जान गई। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 136, गाजियाबाद में 89 और लखनऊ में 52 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार 943 हो गई, इनमें से 6730 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 630 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान: राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 127 पॉजिटिव सामने आए। अलवर में 38, धौलपुर में 30, जयपुर में 13, कोटा में 12, सीकर में 10, अजमेर में 5, उदयपुर में 4, बीकानेर और झुंझुनू में 3-3, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16787 पहुंच गया। वहीं, 9 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और जोधपुर में 3-3, अजमेर, पाली और राज्य में बाहर से आए एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है।

बिहार: राज्य में शनिवार दोपहर तक 180 नए मरीज मिले। इसके साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8858 हो गई है। वहीं, पटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में शुक्रवार को 190 संक्रमित मिले थे और एक मरीज ने दम तोड़ दिया था। कोरोना से अब तक 57 लोग जान गंवा चुके हैं।

Shares