इंदौर. चीन बार्डर पर हुए भारतीय जवानों पर हमले के बाद जहां पूरे देशभर में चाइनीज आइटम के बहिष्कार की गूंज तेज हो गई है। वहीं, चीन द्वारा तैयार मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) को लेकर भी रोक लगाने की मांग तेजी से उठने लगी है। इसी कड़ी में भोपाल से गृह मंत्रालय ने सभी डीआईजी और एसपी से लेकर टीआई रैंक के अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है कि वे अपने मोबाइल गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल के आईओएस से डाउनलोड किए गए सभी तरह के चाइनीज एप तत्काल डिलीट करें और हटाएं।
गृहमंत्रालय से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से 50 उन सभी प्रमुख एप्लिकेशन का उल्लेख भी किया गया है, जो चाइनीज एप हैं। इन सभी को नामजद क्रमवार आदेश में उल्लेखित कर ये आदेश सभी जिलों के डीआईजी, एसपी, एएसपी, सीएसपी और टीआई व समस्त पुलिस स्टॉफ के अधिकारी-कर्मचारियों को भेजा गया है। इसमें सभी चाइनीज एप को सुरक्षा की दृष्टी से खतरनाक बताने के साथ डेटा चोरी होने की भी संभावना जताई गई है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने इस आदेश को जिले के सभी पुलिस अफसरों को भेजकर मोबाइल से चाइनीज एप हटाने की अपील की है।
ये हैं एप जिनसे डेटा चोरी होने की है आशंका, इन्हें डिलीट करें
आदेश में जिन एप को मोबाइल से डिलीट करने के लिए कहा गया है उसमें पहले नंबर पर टिकटॉक, बिगो लाइव, शेयर इट, ब्यूटी प्लस, हैलो, रोमवी, फोटो वंडर, परफेक्ट क्राॅप, एमआई कम्यूनिटी, एमआई स्टोर, डीयू ब्रॉजर, बिदू ट्रांसलेट, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, क्यू-क्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यू-क्यू मेल, सेल्फी सिटी, एमआई वीडियोकाल एक्सामी, वालेट हाईड, वेबियो, यूसी न्यूस, एक्सजेंडर, लाइक, शीन, एपस ब्रॉजर, सीएम ब्रॉजर, डीयू रिकार्डर, 360 सिक्योरिटी, डीयू क्लीनर, क्लीन मास्टर, बीदू मेप, क्यू-क्यू इंटरनेशनल, क्यू-क्यू प्लेयर, क्यू-क्यू न्यूज फीड, क्लेश ऑफ किंग, पैरेलल स्पेस, विगो वीडियो, वी चेट, यूसी ब्रासर, क्लब फैक्ट्री, कवाई, न्यूज डॉग, वीवा-वीडियो- क्यू वीडियो इंस, वायरस क्लीनर, यू केम मेकअप, डीयू बैटरी सर्वर, केच क्लीयर डीयू, वंडर कैमरा, क्यू-क्यू लांसर, क्यू-क्यू म्यूजिक, वी सिंक, मेल मास्टर।