आज का राशिफल

श्री गणेशाय नमः
सर्वप्रथम आज दिवस जो है सोमवार दिन के स्वामी चंद्रमा देवता दिन के देवता भगवान भोलेनाथ है

08/06/2020 का विक्रम संवत 2077 पंचांग

तिथि :
✨कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि 19:58:22 तक रहेगी

✨मास : जेष्ट मासे
नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा 13:45:42 तक

✡ सूर्योदय :05:33:35
? सूर्यास्त : 19:45:30
☪ चंद्र राशि: आज शाम 7:45 तक जन्म लेने वाले बालक को का नाम धनु राशि से रहेगा आज की चंद्र राशि धनु राशि रहेगी
? ऋतु : ग्रीष्म ऋतु

राशिफल :

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए आज का समय समय लाने वाला है आज के दिन आपको कोई नहीं महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है साथ ही साथ आपको किसी नए कार्य के लिए प्रस्ताव भी प्राप्त हो सकते हैं

वृषभ : आज आपका फोकस अपने कार्य पर बना रहेगा व्यक्तित्व को निखारने का दिन है पैसों का हिसाब रखने में आपको भूल चूक हो सकती है लेन-देन का समय कुछ सही नहीं है हो सके तो यह समय थोड़ा सा आगे के लिए छोड़ दें

मिथुन : आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आ सकता है परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा परंतु आपको अपनी वाणी पर ध्यान रखना होगा आपकी वाणी से किसी का दिल दुखे नहीं पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें परिवार में आ रही जरूरतों को आप पूर्ण करें बेवजह यात्राओं से बचें क्योंकि इस प्रकार नुकसान की आशंका है

कर्क : जो लंबे समय से आप योजनाएं बना रहे हैं प्लानिंग कर रहे हैं उसे आगे का और ले जाने का समय आ चुका है अपने निर्णय को परिवार की सलाह से आगे बढ़ाएं समय फलदाई होगा आपको प्राप्त होगा मित्रों से थोड़ा सावधान रहने का दिन है किसी को उधारी देनी हो और कुछ खानपान में सावधानी बरतने का दिन है

सिंह : इस समय आपका पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित है आप कुछ योजनाएं बना रहे हैं इसमें आपको सफलता प्राप्त होगी परंतु आपको अपने स्वभाव में नम्रता लेकर आना है और किसी योजना पर हमला करने से पहले विचार को दोबारा चेक कर लीजिए

कन्या : मनोबल आपका भरपूर बना हुआ है आज के दिन परंतु कार्य के प्रति समर्पण में थोड़ी कमी होने के कारण आपको दिक्कत आ रही है समय का सदुपयोग करें बच्चों पर ज्यादा अनुशासन रखना उनके लिए परेशानी खड़ी करेगा इसलिए थोड़ा लचीलापन लाए पिता का सम्मान करें कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं

तुला : कुछ नहीं परिवर्तन आज आपके जीवन में आने वाले हैं घर में नए मेहमान का आगमन होगा जिसके घर का माहौल खुशनुमा हो जाएगा आप पूरी तरह से आनंद के मूड में रहेंगे किसी नई वस्तु के लाने का प्लान चल रहा है तो अच्छा है पारिवारिक संपत्ति को लेकर कोई मतभेद हो सकता है तो सुख शांति बनाए रखें

वृश्चिक : वर्षिक राशि वालों के लिए अच्छी खबर है कि अगर आप प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो उसे पूरा कर लीजिए और स्थिति आपके पक्ष में है योजनाएं गुप्त रखकर कार्य करें लाभ होगा ना करत मत सोचा पर हावी हो रही है इसलिए आप थोड़ा इस पर ध्यान दीजिए पुराने मतभेदों को वर्तमान पर हावी ना होने दीजिए

धनु : आज आपका स्वभाव विनोदी स्वभाव और परिवार के प्रति आपका रुझान पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा इस समय विद्यार्थी के लिए अपनी विद्या को आगे बढ़ाने का समय है आपके किसी काम को करने के लिए धुन आपको हाथ विजय हासिल करवाएगी कभी-कभी मन में चंचलता है और निर्णय की स्थिति नुकसान पहुंचा सकती है तो नेगेटिव विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें बेहतर होगा आप अपने दोस्तों से सलाह ले ले

मकर : आज सोच समझ कर कार्य करें धन की स्थिति अच्छी बनने वाली है समाज में आपको नाम मान सम्मान प्राप्ति होगी बुद्धिमत्ता से लिया गया कार्य फायदेमंद साबित होगा किसी निर्णय को लेने में ज्यादा समय न लगा है थोड़ा उस पर ध्यान देकर निर्णय ले लीजिए

कुंभ : आज का दिन पॉजिटिव उड़ जा आपके अंदर आ रही है यह आपके दिल दिमाग को एकजुट रखने का कार्य रखेगा लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे रिस्क वाले कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है बाहरी लोगों से थोड़ा से सावधान रहना चाहिए अचानक किसी वजह से कोई बनता काम बिगड़ सकता है

मीन : मीन राशि वालों के लिए आज का समय बच्चों के साथ बिताने का समय होगा स्पूर्ति योगी उच्च शिक्षा संबंधित सूचनाएं प्राप्त होगी आमोद प्रमोद मनोरंजन में समय गुजरेगा किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेने के लिए थोड़ा सा आपको सावधानी रखना है खर्चों की बढ़ोतरी हो सकती है भाई बहनों के साथ संबंध को खराब ना होने दें

टिप्स ऑफ द डे : आज की शुरुआत भगवान भोलेनाथ के मंत्रों के साथ करें शाम के समय गोधूलि बेला में भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र के साथ अखंड चावल को चढ़ाए जिससे आपके धन-संपत्ति में बरकत प्राप्त होगी

क्या ना करें आज : सोमवार जल का देवता का कारक होता है आज जल को व्यर्थ ना बहाएं और जल का सदुपयोग करें और मन को व्यर्थ कामों में ना लगाएं

ज्योतिषाचार्य कुशाल जी के साथ आचार्य जी से आप परामर्श भी ले सकते हैं
संपर्क सूत्र : 700024011

Shares