ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है एक और तूफान

< ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है एक और तूफान भुवनेश्वर। आम्फान और निसर्ग के बाद अब एक और तूफान भारत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। अगले कुछ दिनों में इस तूफान के भारतीय तट से टकराने की उम्मीद है। हालांकि इस बार चक्रवाती तूफान की जगह यह एक डिप्रेशन में बदल जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 10–11 जून में बंगाल की खाड़ी की तरफ से ओडिशा के तट पर यह तूफान दस्तक दे सकता है। इसके बाद मॉनसून शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी से उठे अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई थी। चक्रवात की वजह से 86 लोग मारे गए थे। वहीं लाखों लोग बेघर हो गए थे। इसके बाद देश के पश्चिमी तट पर एक और तूफान ने दस्तक दी। हाल ही में निसर्ग तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तट से टकराया था। इसके बाद यह तूफान देश के अंदरूनी हिस्सों की तरफ बढ़ गया। फिलहाल उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश जारी है।

Shares