नई दिल्ली, 02 जून । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों में 33 की बढ़ोतरी हुई है। इनमें पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हुई है। इस तरह यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 556 हो गई है, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 523 था। वहीं कोरोना के 1298 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 497 लोग स्वस्थ हुए हैं।
दिल्ली सरकार की मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 22,132 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 497 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कुल 33 की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सरकार के अनुसार 33 मौतें बीते 19 अप्रैल से 31 मई के बीच में हुई हैं, जिसमें 31 मई को सर्वाधिक 11 लोगों की मौत हुई है। इस तरह दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 556 हो गई है। सोमवार को यह आंकड़ा 523 था। दिल्ली में अब तक कुल 9,243 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 12,573 अभी एक्टिव केस हैं।
दिल्ली में जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 143 हो गई है। राज्य सरकार ने अब तक 7,461 लोगों को घरों में एकांतवास (क्वारंटाइन) किया है। जबकि सरकार की ओर से अब तक 2,23,607 लोगों की जांच करवाई गई है।