म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का कोरोना वायरस के चलते निधन

साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में बुरा साबित हो रहा है. जहां एक तरफ लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री बंद पड़ी है वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज सितारे एक-एक कर दुनिया से रुखसत हो रहे हैं. अब फिल्म इंडस्ट्री के नामी म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है. उनके निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

सलमान खान के करीबी और उनके साथ कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी साजिद-वाजिद की जोड़ी अब बिखर गई है. सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों ने दुख जताया है.

PRIYANKA

@priyankachopra
Terrible news. The one thing I will always remember is Wajid bhai’s laugh. Always smiling. Gone too soon. My condolences to his family and everyone grieving. Rest in peace my friend. You are in my thoughts and prayers.@wajidkhan7

प्रियंका चोपड़ा ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा- बुरी खबर. एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. वे हमेशा मुस्कुराते रहते थे. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मेरे दोस्त. तुम्हारे लिए प्रार्थना. प्रियंका के अलावा सलीम मर्चेंट, मालिनी अवस्थी, हर्षदीप कौर, सोनू निगम और निखिल आडवाणी ने भी सिंगर-म्यूजिशियन के निधन पर शोक जताया है.

Amitabh Bachchan

@SrBachchan
T 3548 – Shocked at the passing of Wajid Khan .. a bright smiling talent passes away .. duas , prayers and in condolence ???

 

Rahat Fateh Ali Khan

@RFAKWorld
Deeply saddened today ! I have just lost my brother today. Wajid bhai was more than a friend and a composer to me. May Allah Bless him Jannat. Ameen

 

 

 

 

सिंगर हर्षदीप कौर भी उनके निधन पर काफी दुखी हैं. उन्होंने लिखा- वाजिद खान के परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही कि वे इस दुनिया में नहीं रहे. हमेशा उन्हें मुस्कुराते और आनंदित होते हुए देखा. संगीत जगत को बड़ा नुकसान.
सलीम मर्चेंट ने लिखा- वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर बुरी तरह से टूट गया हूं. अल्लाह उनके परिवारवालों को शक्ति दे. तुम बहुत जल्दी चले गए भाई. संगीत जगत के लिए ये गहरी क्षति है. मैं अचंभित हूं और टूट गया हूं.

Shares