भोपाल, 30 मई,हि.स.)। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का चौथे चरण रविवार 31 मई को समाप्त हो रहा है। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शनिवार को मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 15 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन का पांचवां चरण एक जून से 15 जून तक लागू होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में सब कुछ एक साथ नहीं खोला जा सकता। हालांकि उन्होंने जल्द ही स्कूल खोने के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा है कि 13 जून के बाद राज्य सरकार सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने के संबंध में फैसला लेगी। तब तक प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 के दौरान दी गई छूट के हिसाब से दुकानें खुलेंगी।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन-5.0 को लेकर अभी केन्द्र सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रविवार तक केन्द्र सरकार इसको लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन का पांचवां चरण 15 जून तक लागू रहेगा।