नई दिल्ली, 28 मई । गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर लॉकडाउन को 31 मई के बाद आगे बढ़ाने के मुद्दे पर उनकी राय जानी।
लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। चौथे चरण में काफी रियायतें दी गई थी। हालांकि अभी देश से कोरोना संकट कम नहीं हुआ है और लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कुछ शहरों में इसका संक्रमण काफी बढ़ गया है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्री से यह जाना कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसे बाद दूसरे चरण को 3 मई और फिर 17 मई और अब 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।