इन्दौर :इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडर्स ऑनलाइन बुकिंग के बाद कर सकेंगे डोर टू डोर सप्लाई

 

 

इंदौर 23 मई, 2020
आम रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं तथा वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के कारण एसी, पंखे, कूलर आदि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की मांग बढ़ गई है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर  मनीष सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक एजेंसियों को ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर डोर टू डोर सप्लाई की सशर्त अनुमति प्रदान की है।

*ये ट्रेडर्स कर सकेंगे घर-घर सप्लाय*
डीपीआर डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड- लोटस उनके स्नेह नगर, सूर्य साधना, एबी रोड, ओल्ड पलासिया तथा टिंबर मार्केट नवलक्खा गोडाउन से, इसी प्रकार मेहता ऑटो प्राइवेट लिमिटेड- कोरल इलेक्ट्रॉनिक्स रसोमा चौराहा स्थित गोडाउन से, रिदम हाउस एवं मोदी मार्केटिंग देवास नाका स्थित गोडाउन से, ओसिया एंटरप्राइज एवं केविन एंटरप्राइज को उनके देवास नाका स्थित गोदाम से तथा सिंफनी इलेक्ट्रॉनिक को उनके ए बी रोड स्थित गोडाउन से डोर टू डोर सप्लाय हेतु अनुमति प्रदान की गई है।

Shares