नई दिल्ली, 20 मई । देशभर में लॉकडाउन के चलते विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को सुविधा प्रदान करते हुए सरकार ने बुधवार को घरेलू हवाईयात्रा को अनुमति प्रदान कर दी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता की ओर से किए गए ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी गई।
गृह मंत्रालय की ओर से आज केंद्र के मंत्रालयों व विभागों के सचिवों तथा राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व प्रशासकों को जारी नए निर्देष में इस संशोधन की जानकारी दी गई है।
निर्देश के अनुसार घरेलू यात्रियों के लिए हवाई यात्रा को निषेध गतिविधियों से बाहर किया गया है। हवाई अड्डा व यात्रियों के लिए यात्रा संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश नागरिक उड्डयन मंत्रालय जारी करेगा।