आधार, एमपी ऑनलाईन, लोकसेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को नियमों का पालन करने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

आधार, एमपी ऑनलाईन, लोकसेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को नियमों का पालन करने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाब को रोकने के लिए कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा समस्त आधार, एमपी ऑलाईन कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को सावधानियां बरतने एवं शासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है।
जारी निर्देश अनुसार समस्त केन्द्र परिसर और समस्त उपकरणों को प्रतिदिन सेनिटाईज किया जाए। समस्त केन्द्र ऑपरेटर एवं स्टाफ समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं या सेनिटाईज करें। समस्त कर्मचारी कार्य के दौरान अपनी ऑख, कान, नाक एवं मूंह को छुने से बचें। केन्द्रों पर आने वाले लोगों को बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग करने से पहले हाथों को साबुन एवं पानी से धोने के लिए प्रोत्साहित करें। ऑपरेटर हर नामांकन, अद्यतन के बाद बायोमेट्रिक उपकरणों को साफ करना सुनिश्चित करें। सर्दी, खांसी आदि से पीड़ित किसी भी स्टाफ सदस्य को तब तक केन्द्र संचालन जारी रखने की अनुमति नहीं है जब तक की वह स्वस्थ न हो जाए। यदि कोई आगन्तुक बुखार, सर्दी खांसी और सांस लेने में कठिनाई से पीड़ित है तो उसे स्वस्थ होने के बाद आने की सलाह दी जाए। किसी भी केन्द्र पर भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। समस्त केन्द्र शासन, प्रशासन के नवीनतम निर्देशों का अध्ययन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह सभी अनुमतियों कंटेनमेंट जोन, अस्पताल परिसर के बाहर स्थित केन्द्रों के लिए ही है।

Shares