Corona:भोपाल में पूर्व विधायक समेत 20 मरीज पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल में रविवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है। डागा के परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गांवों का दौरा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 3477 हो गई है। इनमें से 1480 की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है और 211 की मौत हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 11 लोगाें की जान गई।

भोपाल में जहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट: शहर में शनिवार को सबसे ज्यादा 47 संक्रमित मिले। इनमें से 15 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र के हैं। यह अब प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है। यहां 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले इंदौर के खजराना में सबसे ज्यादा 164 मरीज थे।

इंदौर में 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ सकता है: इंदौर में स्थिति नियंत्रित हो रही है, मरीज घट रहे हैं, लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं। इसे 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि रोजाना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी दो अंकों में है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहर में स्थिति 80% नियंत्रण में आ गई है। इसलिए 30 मई तक तो लोग घरों में ही रहें, तभी संक्रमण पूरी तरह खत्म होगा।

जबलपुर में 2 नए संक्रमित मिले, संख्या 121 हुई: जिले में शनिवार को 2 नए कोरोना संक्रमित मिले। दोनों चांदनी चौक कंटेनमेंट जोन के हैं। ये पहले संक्रमितों पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे। जिले में संक्रमितों की संख्या 121 हो गई है। इनमें से 29 मरीज ठीक हुए हैं, 88 का इलाज चल रहा है, जबकि 4 की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 3457 संक्रमित: इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 224, जबलपुर 119, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, मंदसौर 51, बुरहानपुर 47, होशंगाबाद 36, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा और आगरमालवा 13-13, ग्वालियर 17, नीमच 10, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 3-3, रीवा और सतना 2-2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, झाबुआ, सीहोर, गुना और भिंड में एक-एक संक्रमित मिला।

1480 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 732, भोपाल 377, उज्जैन 90, जबलपुर 17, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद और रायसेन में 24-24, बड़वानी 23, विदिशा और मुरैना में 13-13, देवास और रतलाम 12-12, आगरमालवा 10, मंदसौर और शाजापुर में 6-6, सागर 5, श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 2-2, बैतूल और डिंडोरी में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हो चुका है।

Shares