भोपाल रेलवे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी के एलपीजी गैस टैंकरों में गैस रिसाव से मचा हड़कंप

 

 

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

भोपाल। किलर कोरोना से सीधी जंग लड़ रहे हिंदुस्तान के लिए बीते 3 दिन बहुत ही खतरनाक साबित हुए हैं। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दोपहर एलपीजी गैस रिसाव की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन पर खड़ी एलपीजी गैस से भरे टैंकरों से जहरीली गैस का रिसाव होते ही लोगों में दहशत फैल गई। प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी बैगन के टैंकरों से गैस रिसाव को रोकने के लिए विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं किसी भी हालात से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच गई हैं। गैस रिसाव के कारण समूचे भोपाल में लोग खौफ जदा हो गए हैं। रेलवे स्टेशन के पास तो कई लोग जान बचाकर भागते नजर आए गौरतलब है कि कर्नाटक से चली एलपीजी गैस से भरे टैंकर वाली माल गाड़ी के 37 एलपीजी टैंकरों से कल रात भी खंडवा के पास एलपीजी गैस लीक हुई थी जिसे ठीक करके मालगाड़ी को भोपाल रवाना किया गया था। सनद रहे विशाखापट्टनम में जहरीली गैस रिसाव के चलते 11 लोगों की जान चली गई थी जबकि सैकड़ों लोग बेहोश होकर सड़कों पर गिर पड़े थे। वहां पेड़ पौधे भी मुरझा गए थे तथा कई पशु पक्षियों की भी मौत हो गई थी।

Shares