नई दिल्ली, 05 मई । कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडान 3.0 के दौरान कुछ ढील मिलते ही तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। बता दें कि गत 50 दिनों के बाद दिल्ली और चेन्न्ई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी की गई है। देश के अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं:-
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में तेल की कीमत में ये बढ़ोतरी दिल्ली सरकार के अतिरिक्त वैट लगाने से बढ़ी है। पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी बढ़कर 30 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.26 रुपये, 76.31 रुपये, 73.30 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 69.39 रुपये, 66.21 रुपये, 65.62 रुपये और 68.21 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की वजह से दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग बहुत घटी है। लेकिन, तेल विपणन कंपनियां घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है, बल्कि दिल्ली और चेनन्ई में कीमत में बढ़ोतरी की है।