CORONA.:देश में 40 हजार के करीब मरीज, अब तक 1301 लोगों की मौत

  • देश में अब तक 10632 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
  • देश में अब भी कोरोना के 28046 एक्टिव केस

देश में एक तरफ जहां लॉकडाउन (lockdown) के बीच छूट को लेकर माथापच्ची चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि कोरोना (Covid-19) की चपेट में आकर 1301 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. जहां संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है, वहीं 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश  में कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी सिपाही बनकर डटे हुए हैं. ऐसे में भारतीय सेना आज कोरोना वॉरियर्स को सलाम कर रही है. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

 

    • यूपी में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव केस
      उत्तर प्रदेश में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. दरअसल, शनिवार को 1033 सैंपलों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 21 सैंपलों
    • में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना के नए मामलों में उन्नाव और कन्नौज का एक-एक मरीज लखनऊ के 3 और आगरा के 16 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
    • लद्दाख में कोरोना के 18 नए केस, मरीजों की संख्या पहुंची 41

      लद्दाख में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. चुचोट गांव जहां मार्च के महीने में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, वहां 18 नए केस मिले हैं. जिसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41 पहुंच गई है.

    • भारत में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए, केरल में 78 फीसदी रिकवरी
      भारत ने अपने Covid-19 लॉकडाउन को और दो हफ्तों तक बढ़ाने का ऐलान किया है, हालांकि ग्रीन और ऑरेन्ज जोन्स में बंदिशों में कुछ ढील देने की बात कही गई है. वर्तमान में, भारत में 1,000 से अधिक केस वाले नौ राज्य हैं. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सबसे अधिक 11,506 केस हैं. इसके बाद गुजरात (4,721), दिल्ली (3,738), मध्य प्रदेश (2,719), राजस्थान (2,666), तमिलनाडु (2,526), ​​उत्तर प्रदेश (2,455), आंध्र प्रदेश (1,525)
    • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 मौतें

      स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बारत में कोरोना के 2644 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 मौतों की पुष्टि हुई है.

  • राजस्थान में कोरोना के 31 नए केस
    राजस्थान में रविवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 31 नए केस सामने आए हैं. जिसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 2803 पहुंच गई है.
  • संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?
    राज्य  मौतें
    महाराष्ट्र 522
    गुजरात 262
    मध्य प्रदेश 153
    दिल्ली 64
    राजस्थान 68
    पश्चिम बंगाल 48
    उत्तर प्रदेश 43
    आंध्र प्रदेश 33
    तमिलनाडु 29
    तेलंगाना 29
    कर्नाटक 25
    पंजाब 20
    जम्मू कश्मीर 08
    हरियाणा 05
    बिहार 04
    झारखंड 03
    केरल 03
    हिमाचल प्रदेश 02
    असम 01
    उत्तराखंड 01
    मेघालय 01
    ओडिशा 01
    पुडुचेरी 01
    कुल 1326

    टॉप-5 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

    शहर मौतें
    मुंबई 322
    अहमदाबाद 185
    पुणे 85
    इंदौर 76
    जयपुर 32
Shares