भोपाल। भोपाल में शनिवार को 31 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से एम्स के दो मेल और एक फीमेल नर्स हैं। अब तक एम्स भोपाल के कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले एक डॉक्टर, 9 नर्स, एक सिक्योरिटी गार्ड और एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इन्हें मिलाकर कुल 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
एम्स क्यों नहीं कर पा रहा कोरोना पर कंट्रोल
इसके पहले भी एम्स स्टाफ के पॉजिटिव मिलने के मामले सामने आए हैं। एम्स में कोरोना क्यों फैल रहा है और क्यों रुक नहीं पा रहा है, इसकी ठोस वजह अब तक सामने नहीं आई है, जबकि भोपाल के दूसरे अस्पतालों में जहां कोरोना के पेशेंट बड़ी संख्या में भर्ती थे, वहां से मरीजों के ठीक होने की अच्छी खबरें आ रही हैं।
आयुष बिल्डिंग को बनाया है कोविड वार्ड
यहां हर रोज नर्सिंग के 8 सदस्य तीन शिμट में काम करते हैं। इनके अलावा कंसल्टेंट, एसआर व अन्य टीम के मेंबर्स कोविड वार्ड, आईसीयू, स्क्रीनिंग और ओपीडी में हर रोज सेवा दे रहे हैं।