Corona:देश में संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हुई

 

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार 700 हो गया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 686 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि 4 हजार 325 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, गौतम बुद्ध नगर से भी अच्छी खबर आई है. यहां पर पहली बार पॉजिटिव केस से ज्यादा स्वस्थ मरीजों की संख्या हुई है. गौतम बुद्ध नगर में 54 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 का अस्पताल में इलाज जारी है

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 778 नए केस सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है.  राज्य में कोरोना के कुल 6427 मामले हो गए हैं, जबकि 283 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई की बात करें तो यहां पर 24 घंटे में 522 केस सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना के 4205 मामले हो गए हैं. यहां पर अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 100 नए केस सामने आए और 3 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के कुल 1687 केस हैं और 83 लोगों की जान जा चुकी है.

जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाके के एच ब्लॉक की गली के ये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को पहले ही सील कर दिया गया था. पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है.

5% से कम को वेंटिलेटर और महत्वपूर्ण देखभाल की आवश्यकता होगी’
एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि केवल 5% से कम को वेंटिलेटर और महत्वपूर्ण देखभाल की आवश्यकता होगी. कुछ ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण हैं लेकिन वे अस्पताल नहीं आ रहे हैं. उन्हें बचाया जा सकता है.

24 घंटे में 1409 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है.  इसके अलावा बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है.

गुजरात में बढ़ा आंकड़ा
गुजरात में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 559 हो गया है. इसमें 105 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 179 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 40 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.

राजस्थान में 47 नए मामले
राजस्थान में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, नागौर में 10, हनुमानगढ़ में 2, अजमेर में एक, जयपुर में 12, कोटा में 2 और जोधपुर में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1935 हो गया है.

Shares