मध्य प्रदेश के दमोह में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अपहरण के बाद रेप किया गया. यही नहीं आरोपी ने हैवानियत के बाद उस बच्ची की दोनों आंखें भी फोड़ दीं. घटना की खबर लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसआईटी गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
लॉकडाउन में दमोह जिले में 6 साल की मासूम से दरिंदगी
मामला दमोह के जबेरा इलाके का है. गुरुवार की सुबह एक खेत के पास बने मकान में एक मासूम गंभीर हालत में मिली. 6 साल की बच्ची बुधवार शाम से लापता थी. परिजनों की मानें तो करीब शाम 5 बजे वह कुछ सामान लेने दुकान पर गई थी. उसके बाद से वो लापता थी. गुरुवार को वो एक मकान में बंधक हालत में मिली. उसके दोनों हाथ बंधे थे. उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गई थी.
आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग
घटना की खबर लगते ही दमोह के एसपी हेमंत चौहान दल बल के साथ जबेरा के बंशीपुर गांव पहुंचे. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एसपी हेमंत चौहान के मुताबिक मामले में पुलिस द्वारा एसआईटी गठित की गई है और आरोपियों के खिलाफ इनाम भी घोषिण की. पुलिस के हाथ अभी कुछ भी नहीं लगा. ऐसे में देखना यह है कि पुलिस की तफ्तीश कब तक पूरी होती है.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर उठाए सवाल
वहीं, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इस घटना के लिए शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘शिवराज जी, ये प्रदेश में क्या हो रहा है. लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दमोह के जबेरा में एक मासूम बालिका की दोनों आंख फोड़ने और दरिंदगी की भी बात सामने आ रही है. इतनी नृशंस, दरिंदगी भरी घटना, वो भी लॉकडाउन के दौरान, जहां लोग घरों में कैद हैं और अपराधी खुले घूम रहे हैं.
प्रदेश में रेप , हत्या, किसान की हत्या, गोलीबाजी,
चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं. एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस तरफ ले जा रही है. मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं. दमोह की इस वीभत्स घटना के आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, सरकार मासूम बालिका का इलाज करवाए, परिवार की हरसंभव मदद हो, दोषी व लापरवाह जिम्मेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई हो’.
शिवराज सिंह चौहान ने घटना को बताया शर्मनाक
वहीं, मुख्यमंत्री शिवरण सिंह चौहान ने भी घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दमोह जिले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. उस दरिंदे को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.’