ईडी ने तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

 

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले मौलाना के खिलाफ दर्ज एफआईआर में सरकारी वकील की सलाह पर गैर-इरादतन हत्या की धारा जोड़ी गई थी। अब उसे थाने से जमानत नहीं मिल सकेगी। वहीं, इस धारा में दोषी पाए जाने पर 10 साल की जेल होगी। आरोप है कि निजामुद्दीन मरकज से जमाती देश के कई हिस्सों में गए, जिससे कोरोना संक्रमण फैला और लोगों की मौत हुई।
इधर, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 292 हो गई है। आज 921 मामले सामने आए। इनमें महाराष्ट्र में 286, मध्यप्रदेश मे 182, राजस्थान में 28, उत्तरप्रदेश में 70, गुजरात में 163, और बिहार में 8 नए मरीज मिले हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 12 हजार 759 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 10 हजार 824 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 514 ठीक हो चुके हैं। अब तक 420 मौतें हुई हैं।

Shares