Cotona:देश में 24 घंटों में पुष्‍ट मामलों में 796 की बढ़ोतरी, मौतों की संख्‍या 308 हुई

 

कार्य योजना के कार्यान्‍वयन की शुरुआत के उन 15 राज्‍यों के 25 जिलों से संतोषजनक परिणाम मिलने लगे हैं जिन्‍होंने शुरुआत में मामलों की जानकारी दी, लेकिन पिछले 14 दिन से वहां से किसी के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबर नहीं है।

गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को निर्देश दिया है कि वे अंतर राज्‍यीय और एक ही राज्‍य में माल, ट्रक, मजदूरों की सुगम आवाजाही और भंडारगृहों/शीत भंडारण गृहों का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करें।

मजबूत डिजिटल भुगतान व्‍यवस्‍था के कारण नगद भुगतान हस्‍तांतरण तेजी से संभव; प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के अंतर्गत 32 करोड़ से अधिक लोगों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त हुई।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय से कोविड-19 पर प्राप्‍त अपडेट

देश में कल से अब तक, कोविड-19 के पुष्‍ट मामलों में 796 की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद देश में कोविड-19 के मामलों की संख्‍या 9152 हो गई है। पता चलने के बाद 857 व्यक्तियों का इलाज किया जा चुका है/अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई और अब तक कुल 308 मौतों की जानकारी मिली है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय कोविड-19 की जिला प्रशासन स्‍तर पर समय से प्रतिक्रिया प्राप्‍त करने के लिए प्रत्‍येक स्‍तर पर विकास की उच्‍च अवस्‍था वाली टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर रहा है। कार्य योजना के कार्यान्‍वयन की शुरुआत होने पर उन 15 राज्‍यों के 25 जिलों से संतोषजनक परिणाम मिलने लगे हैं जिन्‍होंने शुरुआत में मामलों की जानकारी दी थी। इन जिलों में पिछले 14 दिन से कोविड पॉजिटिव का कोई मामला सामने नहीं आया है और यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है कि भविष्‍य में कोई नया मामला सामने न आए।

 

गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें ताकि अंतर राज्‍यीय और एक ही राज्‍य में माल, ट्रकों, मजदूरों की सुगम आवाजाही और भंडारगृहों/शीत भंडारण गृहों का सुचारू कामकाज सुनिश्चित हो सके।
गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें ताकि अंतर राज्‍यीय और एक ही राज्‍य में माल, ट्रकों, मजदूरों की सुगम आवाजाही और भंडारगृहों/शीत भंडारण गृहों का सुचारू कामकाज सुनिश्चित हो सके, क्‍योंकि मंत्रालय के ध्‍यान में यह बात आई है कि देश के कुछ भागों में, उपरोक्‍त दिशा-निर्देशों और स्‍पष्‍टीकरणों को अक्षरश: लागू नहीं किया जा रहा है।

Shares