coronavirus :बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

 

 

मप्र मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बेपरवाही के मामले में मंगलवार को संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने यह संज्ञान दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार जिन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी..उन्हीं की बेपरवाही बदस्तूर जारी और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा द्वारा किए गए ट्विट पर लिया है। आयोग ने अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने मुख्य सचिव को गुरूवार को शाम 5 बजे तक रिपोर्ट ई-मेल पर देने कहा है।

आयोग इन बिंदुओं पर चाहता है जानकारी

अधिकारियों के कोरोना वायरस के संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट किस तारीख व समय पर प्राप्त हुई ?
अधिकारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उनको तुरंत अस्पताल ले जाकर आइसोलेशन वार्ड में क्यों नहीं रखा गया ?
स्वास्थ्य विभाग के ऐसे कितने अधिकारी एवं कर्मचारियों की कोरोना वायरस से संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो अधिकारियों के निरंतर संपर्क में थे। क्या पॉजिटिव रिपोर्ट मिले के बाद उनके सम्पर्क में आए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है या नहीं ?
कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के किन संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराते। जिन अधिकारियों ने इस जिम्मेदारी को नहीं निभाया उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
केंद्र व राज्य के द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालने नहीं करने के लिये कौन अधिकारी जिम्मेदार है ? प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए किस अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई थी और उसने किस कारण कर्त्तव्य को पालन नहीं किया ?

Shares