मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले

 

। इनमें इंदौर में 22, भोपाल 21 और छह ग्वालियर (एक श्योपुर) के मरीज हैं। इंदौर में दो लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी में 14 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और 7 पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के लोग वायरस की चपेट में आए हैं। इसमें जहांगीराबाद सीएसपी अलीम खान भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 7 केस शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों के हैं। अब राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 63 से बढ़कर 84 हो गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के पॉजिटिव अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 29 से बढ़कर 34 हो गई है। 10 पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में हैं।

सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों में ही रहें। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को भर्ती किया जा रहा है। उनके परिवार में किसी को भी संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वह तुरंत जांच कराएं और वह किस-किस से मिल चुके है, इसकी जानकारी दें ताकि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा सके और संक्रमण को रोका जा सके।

पुलिसवालों में यह लोग संक्रमित
सीएसपी अलीम खान जहांगीराबाद, पुलिस आरक्षक प्रभु दयाल ड्राइवर टीटी नगर थाना, प्रभु दयाल अहिरवार का बेटा तनुस, गिरीश त्रिपाठी सब इंस्पेक्टर जहांगीराबाद, एहसान खान सिपाही जहांगीराबाद, महेश शर्मा सिपाही हनुमानगंज, ऐशबाग थाने के सिपाही वीरेंद्र चौधरी का बेटा सौरभ कोरोना पॉजिटिव है।

देश में तीसरे स्थान पर इंदौर
इंदौर संक्रमण मामले में देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। उसके आगे दो करोड़ की आबादी वाले मुंबई (642) और दिल्ली (550) ही हैं। इंदौर जिले की आबादी 34 लाख है। यहां 173 पॉजिटिव मरीज हैं। आंकड़ों में अब तक टॉप 4 में चल रहा केरल का कासरगोड में स्थिति नियंत्रण में है। वहां अब 152 मरीज हैं, जबकि शुरुआती दौर में वहां तेजी से संख्या बढ़ रही थी।

मप्र में 313 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 313 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 173, भोपाल 84, मुरैना 13, जबलपुर 8, उज्जैन 13, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर में छह, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, कटनी, विदिशा, बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 14, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।

 

Shares