Coronavirus : भोपाल में 3551 पुलिसकर्मी होटल में ही रहेंगे,

 

 

पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार होने के बाद अब विशेष सावधानी बरती जा रही है। उन्हें व उनके परिवारों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए थानों में तैनात 3551 पुलिसकर्मियों की रहने की व्यवस्था होटल, भवन, मैरिज गार्डन में की जा रही है। ये पुलिसकर्मी अपने थाना क्षेत्र के होटल में रुकेंगे। एक कमरे में एक पुलिसकर्मी रुकेगा। शारीरिक रूप से उनकी मजबूती के लिए विटामिन सी की गोलियां देखकर उनकी ड्यूटी के घंटे कम किए गए हैं। बता दें कि दो दिन से पुलिस और उनके परिवार मिलाकर करीब 15 पुलिसकर्मी और परिवार संक्रमित हो चुके हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए रोजाना 70 पुलिस कर्मिर्यों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार थानों में ड्यूटी के दौरान एक बाइक पर दो लोग ड्यूटी कर रहे थे। कार में भी दो से ज्यादा लोग घूम रहे थे। इस प्रकार से गश्त करने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस चेकिंग के दौरान बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोकने व सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए उनके ड्यूटी के घंटे घटाकर आठ कर दिए गए हैं। बता दें अमूमन पुलिसकर्मी दस से 12 घंटे की ड्यूटी करते हैं। रुकने के दौरान पुलिसकर्मियों को संतरे और विटामिन सी की गोलियां दी जाएंगी ताकि वे ज्यादा से ज्यादा अच्छी नींद ली जा सकें।

 

लाइन के पुलिसकर्मियों के लिए फुल बॉडी सेनेटाइज मशीन : पुलिस में रिजर्व पुलिस बल के लिए पुलिस लाइन में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन लगा दी गई है। पुलिसकर्मियों को इस मशीन का उपयोग करने के लिए कहा गया है। लोगों को मशीन के सामने से होकर ही गुजरने के लिए बोला गया है।

घनी बस्ती में ड्रोन कैमरे से निगरानी : घनी बस्ती में लोगों को बचाव के लिए पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है। छोला मंदिर, तलैया, कोहेफिजा , शाहजहांनाबाद , हनुमानगंज पुलिस ने विशेष पहल की है। ड्रोन से घनी बस्ती और बाजार आदि स्थानों में लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।

 

थानास्तर पर होगा होटलों में इंतजाम : शहरभर के थानों में करीब साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल होगा। इस बल के लिए थाने से संबंधित थानों के होटल में ही रुकने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान एक कमरे में एक पुलिस कर्मी ही रुकेगा। इस समय पूरे शहर के होटल खाली पड़े हुए हैं। जिन थाना क्षेत्रों में होटल नहीं हैं वहां मैरिज गार्डन, भवन सामुदायिक भवन, लॉज में इंतजाम किया जाएगा। ताकि पुलिसकर्मियों के परिवारों को संक्रमण से बचाया जा सके।

 

पुलिस कर्मियों के दो दिन कोरोना से संक्रमित होने के कारण उनको घर जाने से रोका गया है। यह वह पुलिस कर्मी हैं, जो थानों में ड़्‌यूटी कर रहे हैं। सभी होटल में रूकने का इंतजाम थानास्तर पर होगा। एक – एक पुलिस कर्मी की चिंता है। उनके खाने पीने की उचित व्यवस्था होगी। उपेंद्र जैन पुलिस महानिरीक्षक भोपाल

Shares