Corona:इंदौर में 22 नए कोरोना मरीज़, शहर में कुल 173

इंदौर में 22 नए कोरोना मरीज़, शहर में कुल 173

इंदौर। शहर में नए 22 कोरोना मरीज़ मिलने के बाद पीड़ितों का आकड़ा 173 पर पहुंच गया है। इनमे 26 से 28 साल के तीन युवा भी शामिल है, जब की 40 से 50 की उम्र के बीच के पांच मरीज़ है। इसके आलावा 12 मरीज़ 50 से 60 उम्र के बीच है, और 2 मरीज़ 70 — 80 उम्र के बीच में है। उज्जैन के भी एक 60 वर्षीय मरीज़ कोरोना पीड़ित पाया गया । आज जिन इलाको के संक्रमित व्यक्ति पाए गए है उनमे सेफी नगर, जबरन कॉलोनी, स्नेहलता गंज, खजराना, आज़ाद नगर, नयापूरा, साउथ तोडा के साथ कुछ नए इलाके भी जुड़े है उनमे मरीमाता, स्कीम नंबर 71 के साथ ही तिलक नगर भी शामिल है। आज पाए गए नए कोरोना पीड़ितों में 17 पुरुष और 5 महिलाएं है। इनमे से चार लोगो को जहा कोई कोरोना के लक्षण नहीं थे वही 17 की कोई कांटेक्ट हिस्ट्री भी नहीं थी। कोरोना संक्रमितो में मधुबन कॉलोनी की एक महिला और तारा कुंज गार्डन की दो महिलाए और एक पुरुष पूर्व से संक्रमित परिवार के पुरुष थे दंपत्ति। आज पाए गए कोरोना मरीज़ में सर्वाधिक उन लोगो की तादात है जिनमे कोरोना के लक्षण तोह थे लेकिन वे सभी नए होने से उनकी परिवार की जांच कराई जाएगी तब तक उन्हें करनटिने किया जा रहा है। आज दिनांक तक कुल मृतकों की संख्या इंदौर में 15 होगई है वही उज्जैन में दो और खरगोन में एक है।

Shares