सिंगापुर: लॉकडाउन 4 मई तक बढ़ा
सिंगापुर में अब तक 1,375 संक्रमित मिले हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को यहां की ज्यादातर सड़कें सुनी नजर आईं। यहां पर चार मई तक लॉकडाउन हैं। जरूरी सुविधाओं को छोड़कर सभी लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है। बैंक खुले हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है। रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति है, लेकिन वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं दी जा रही, वे सिर्फ टेकअवे या होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं