लॉकडाउन का सही मतलब
लॉकडाउन आम लोगों की सहूलियत और सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से की जाने वाली आपातकालीन व्यवस्था है. ये किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू की जाती है. जिस इलाके में लॉकडाउन किया जाता है उस क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है. उन्हें सिर्फ दवा और खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए ही बाहर आने की इजाजत मिलती है, इस दौरान वे बैंक से पैसे निकालने भी जा सकते हैं.
अब जब कोरोना महमारी के मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है, ऐसे में संक्रमण से सबको बचाने के लिए ये सबसे मुफीद तरीका माना जाता है. कोरोना वायरस का संक्रमण छींकने या खांसने के दौरान स्वस्थ व्यक्ति के सलाइवा में किसी भी प्रकार संपर्क में आकर उसे बीमार कर सकता है. ऐसे में लॉकडाउन व्यवस्था के दौरान आप सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करके इससे बच सकते हैं.