भोपाल :12 नए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, कुल 23 हुए

12 नए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, कुल 23 हुए

भोपाल :

कोरोना संक्रमित पाए गए 23 पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास के 1 किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। रविवार को 12 नए कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। इस तरह अब कुल 23 कंटेनेमेंट एरिया घाेषित हाे चुके हैं। नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास करोंद रोड, सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , गणपति एनक्लेव, कान्हा टावर, अर्चना कॉम्प्लेक्स, तुलसी नगर, गेमिनी टॉवर, लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल, इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी, सी 97 /6 टीटी नगर,11/3 चार इमली के आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में घोषित किया गया है।

शहर के विचित्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, दुर्गा नगर, सेमरा चांदबड़, अहाता रुस्तम खां, श्यामला हिल्स, तलैया, रहमानिया मस्जिद, हिंद कॉन्वेंट स्कूल के पीछे ऐशबाग और फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा को पहले ही कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। शनिवार को बड़वाली मस्जिद, जहांगीराबाद, पुलिस लाइन टीटी नगर, चार इमली, 1250 शिवाजी नगर, इंद्रानगर और बाग उमराव दूल्हा को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया। संक्रमितों के निवास स्थल को एपीसेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किमी क्षेत्र को निषेध एरिया और 2 किमी को बफर जोन घोषित कर दिया गया। रविवार को जो मरीज संक्रमित पाए गए, वे इब्राहिम गंज, गोविंदपुरा, होशंगाबाद रोड, कोलार, कान्हा टावर, तुलसी नगर और लोहा बाजार बाजार के निवासी हैं। अब इन इलाकों को भी निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

Shares