भोपाल. 21 दिन के लॉकडाउन का आज 12वां दिन है। जैसे-जैसे इसके दिन कम हो रहे हैं, वैसे ही कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इंदौर में शनिवार को 16 नए मरीज मिले, इनमें 10 टाटपट्टी बाखल इलाके से हैं। ये सभी मरीज दो सटे हुए मकानों के हैं। टाटपट्टी बाखल वही इलाका है, जहां 1 अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले पर पथराव हुआ था। भोपाल में सब्जी के एक बड़े व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अगले आदेश तक शहर की सभी सब्जी मंडियों को सील कर दिया गया है। इससे आगामी दिनों में भोपाल में सब्जी की किल्लत होगी। रविवार शाम कलेक्टर ने दूध एवं दवाई की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया।
प्रदेश में अब तक 183 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर में 128, मुरैना में 12, भोपाल में 41, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, जबकि ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित मिले। इंदौर में 8, उज्जैन में 2, खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक पीड़ित की मौत हो चुकी है। भोपाल के 2 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया है।
कल से सिर्फ दवा और दूध की ही दुकानें खुलेंगी
भोपाल में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर तरुण पिथौडे ने धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि अब दूध एवं दवाई की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। नगर निगम द्वारा भोजन वितरण प्रणाली और होम डिलीवरी प्रणाली जो सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत की गई हो, वो चालू रहेगी। यह आदेश आज रात 12:00 बजे से लागू हो जाएगा। शनिवार को करौंद मंडी के एक सब्जी व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद राजधानी की सभी सब्जी मंडियों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया।
प्रदेश में 17 हजार यात्री आए, 1,277 का अब तक पता नहीं
प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के बाद शनिवार तक करीब 17500 हजार यात्रियों को निगरानी के लिए चिह्नित किया गया। लेकिन अब तक 1277 यात्री ऐसे हैं, जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां गए। इनके बारे में जानकारी ली जा रही है। निगरानी में रखे गए लोगों में अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल इनका इलाज किया जाएगा। कोरोना की रोकथाम के लिए शनिवार तक 2424 सैंपल लिए गए। इनमें निगेटिव पाए गए नमूनों की संख्या 1757 है। शनिवार को 897 सैंपल लिए गए और इनमें से 436 निगेटिव पाए गए। अब इनकी रिपोर्ट आएगी।