Coronavirus:देश में संक्रमितों की संख्या 2900 हुई , अब तक 71 की मौत

 

संक्रमण से अब तक 71 की मौत

पिछले 24 घंटे में देश में 490 नए मामले सामने आए

कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान और तेलंगाना में आज एक-एक मौत हुई है. वहीं, यूपी के आगरा में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. अब तक यहां 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है.

देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 के पार हो गई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज सुबह 36 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. 2 अप्रैल को मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

एयर इंडिया ने बंद की बुकिंग
लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ने की अटकलों के बीच एअर इंडिया ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है. शुक्रवार को एअर इंडिया ने कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद रहेगी.

Shares