भोपाल :कांस्टेबल के सीधे संपर्क में आने वाले 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल छुट्‌टी पर भेजा, तीन और इलाके कंटेनमेंट

 जहांगीराबाद की बड़वाली मस्जिद, टीटी नगर थाना के पास और त्रिलंगा की फॉर्च्यून प्राइड कॉलोनी में मिले कुल 6 पाॅजिटिव मरीज

 

भोपाल. शुक्रवार काे शहर के तीन इलाकाें में काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद इन इलाकाें काे भी कंटेनमेंट घाेषित कर दिया गया है। जहांगीराबाद स्थित बड़वाली मस्जिद, टीटी नगर थाने के पास स्थित पुलिस आवास और त्रिलंगा की फाॅर्च्यून प्राइड काॅलाेनी काे एपीसेंटर घाेषित किया गया है। आसपास के एक किलाेमीटर एरिया काे कंटेनमेंट एरिया बनाया है। ऐसे में इन इलाकाें में रहने वाले ढाई हजार ज्यादा लाेगाें की आवाजाही पर राेक लगा दी गई है। इसके पहले चार अन्य इलाकों को कंटेनमेंट घोषित किया जा चुका है। आईएएस अधिकारी जे विजय कुमार, ऐशबाग थाने में पदस्थ कांस्टेबल वीरेंद्र चौधरी, आर्मी मैन अनमोल के अलावा 4 जमाती असदउल्ला, नसीम अहमद, मो. हमदी व मो. अरशद शुक्रवार को कोरोना पॉजििटव पाए गए है। ये जमाती 24 जनवरी से बड़वाली मस्जिद में रुके हुए थे। इससे पहले वे शहर की दूसरी मस्जिदाें में भी गए थे।

रात 12 बजे स्टाफ को मैसेज- शुक्रवार को दफ्तर न आएं; न स्क्रीनिंग, न आगे की सूचना
आईएएस अधिकारी जे विजय कुमार की पहली कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार रात 12 बजे स्वास्थ्य विभाग के उन कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस न आने का मैसेज भेजा गया जिनकी ड्यूटी सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में थी। इन 126 कर्मचारियों की न तो कोई स्क्रीनिंग की गई और न ही आगे ड्यूटी को लेकर कोई सूचना दी।
कंटेनमेंट के दोहरे मापदंड को लेकर उठे सवाल
शहर में अब तक जिन इलाकाें में काेराेना पाॅजिटिव मिले वहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नाकेबंदी कर तीन किलाेमीटर इलाके में लाेगाें के बाहर जाने अाैर बाहर के लाेगाें के अंदर आने पर तत्काल राेक लगाई। लेकिन, आईएएस जे विजय कुमार के मामले में ऐसा करने में जिम्मेदाराें काे 24 घंटे लग गए। उनके त्रिलंगा स्थित फाॅर्च्यून प्राइड काॅलाेनी स्थित घर के पास शुक्रवार देर शाम तक बैरिकेडिंग तक नहीं की गई जबकि गुरुवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोबारा जांच की गई जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई। शुक्रवार शाम तक उनके घर के बाहर डू नॉट विजिट का बाेर्ड तक नहीं लगाया गया था। हालांकि देर रात उनके घर के पास बैरिकेडिंग की गई।

Shares