सीहोर:विदेशों एवं अन्य राज्यों से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है क्वारेंटाइन की सलाह

 

 

विदेशों एवं अन्य राज्यों से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है क्वारेंटाइन की सलाह

नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों तथा ग्रामों में भ्रमण कर अन्य देशों, प्रदेश के अन्य जिलों तथा अन्य राज्यों से आए हुए लोगों के सर्वे कर उन्हें होम क्वरेंटाइन की सलाह दी जा रही है तथा पर्याप्त सावधनी बरतने लिए कहा जा रहा है। 31 मार्च 2020 को जिले के समस्त विकासखण्ड में 51 काम्बेट दलों द्वारा करीब 101 से अधिक गांवों का भ्रमण कर तथा घर-घर सर्वे करीब 1382 लोगों को चिन्हित किया गया है।
काम्बेट दलों द्वारा नसरूल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम श्यामपुर, डिमावर, रिठवाड़, नांदगावं, पिपलकोठा, गुल्लरपुरा, लांचोर, रूजनखेडी, नसरूल्लागंज सहित 24 गांवों का भ्रमण किया जिसमें 330 व्यक्तियों को संपर्क कर होम क्वारेंटइन के लिए निर्देशित किया गया है। इछावर विकासखण्ड के ग्राम भाउखेडी, जमोनिया, फांगिया, गुराडी, बिछोली, चैनपुरा, मुडला सहित करीब 30 गांवों का भ्रमण कर 316 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देषित किया गया है। श्यामपुर विकासखण्ड के ग्राम मुंडलाकला, मालीखेडा, सोंठी, कुंरावर, रोला सहित करीब 25 गांवों का भ्रमण कर 160 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए कहा गया है। विकासखण्ड बुदनी के बकतरा, सागपुर, मोगरा, कलवाना, खैरी सिलगेना, मालीबाया सहित करीब 18 गांवों का भ्रमण कर 212 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया हैं। आष्टा विकासखण्ड के 09 दलों द्वारा हरनिया, बागेर, छापर,ग्वाला, भंवरा, खाडी सहित 20 गांवों का भ्रमण कर 243 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया है वहीं सीहोर शहरी क्षेत्र के 15 दलों द्वारा 20 से अधिक वार्डों भ्रमण कर 106 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है। चिन्हित उक्त व्यक्तियों में अन्य देशों, राज्यों तथा अन्य जिलों से सीहोर आए हुए लोग शामिल है।
#JansamparkMP

Shares