सीईओ जिला पंचायत ने लॉकडाउन के दौरान देखी बुदनी क्षेत्र की स्थिति

 

सीईओ जिला पंचायत ने लॉकडाउन के दौरान देखी बुदनी क्षेत्र की स्थिति

जिला पंचायत सीईओ  अरूण कुमार विश्वकर्मा ने गत दिवस बुदनी क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर लाकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में की गयी व्यवस्थाओं का मुआयना किया। श्री विश्वकर्मा ने इस दौरान बुदनी और शाहगंज क्षेत्र की लगभग 20 ग्राम पंचायतों यथा खटपुरा अकोला, नीनोर, पहाड़खेड़ी, जैत, सरदार नगर डोबी मछवाइ सरदार नगर आदि का दौरा किया। उन्होने बाहर से आये हुए व्यक्तियों ओर उनके आश्रय हेतु तैयार किये गये आश्रय कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा बाहर से आये व्यक्तियों भोजन ओर रहवास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय उन्होंने बाहर से आये हुए व्यक्तियों का लेखा जोखा रखने हेतु तैयार की गई पंजी का निरीक्षण भी किया। आश्रय स्थलों में रूके हुए व्यक्तियों से चर्चा कर उन्हें कोरोना बीमारी ओर इसके बचाव के उपायों पर समझाइश दी एवं सभी को अपनी सामजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए एक दूसरे से 3 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की। उन्होंने उपस्थित शासकीय अमले को भी अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए लाक डाउन हेतु जारी शासकीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।  विश्वकर्मा के निरीक्षण के दौरान उनके साथ बुदनी विकास खण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  धर्मेन्द्र यादव तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Shares