भोपाल :
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब आसपास के जिलों से न तो कोई आ पाएगा और न ही भोपाल से कोई जा पाएगा। इतना ही नहीं अत्यावश्यक होने पर किसी को प्रवेश दिया भी गया तो पहले उसे में क्वारंटाइन किया जाएगा। सीहोर की तरफ से आने वाले लोगों में से सिर्फ उन लोगों को भोपाल में प्रवेश दिया जाएगा, जो यहां के रहवासी हैं।
वहीं परिजन की मृत्यु या मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में ही भोपाल से बाहर जाने का पास दिया जाएगा। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इसके आदेश सोमवार को जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा भोपाल के आसपास के जिलों की सीमाएं सील की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा अब किसी अन्य जिलों के रहवासियों को भोपाल में प्रवेश देने की स्थिति में तत्काल क्वारंटाइन किया जाएगा।

इसके लिए राजधानी के धर्मशाला, सामुदायिक भवनों को क्वारंटाइन बनाया गया है। यहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और लगातार निगरानी की जाएगी। भोपाल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने सारे इंतजाम किए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी शादी हॉल, मैरिज गार्डन और सामुदायिक भवनों का पहले ही अधिग्रहण कर लिया था। यहां पर साफ-सफाई कर टॉयलेट, पीने का पानी आदि की व्यवस्था की गई है। इसके निर्देश इनके संचालकों को दिए गए हैं।
इन चेक पोस्ट को किया सील
ललारिया चेक पोस्ट बैरसिया – सोहाया चेक पोस्ट बैरसिया – विदिशा-भोपाल चेक पोस्ट – रामपुरा बालाचोन चेक पोस्ट बैरसिया – सीहोर, भोपाल, पार्वती चेक पोस्ट
यहां होगी सघन जांच
सीहोर की तरफ से भोपाल आने वाले समस्त वाहनों की सघनता से जांच की जाएगी। यहां से केवल भोपाल के रहवासियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
सिर्फ इन्हें दिया जाएगा प्रवेश
भोपाल से बाहर जाने के लिए पास बनाने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। परिजन की मृत्यु या मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में ही पास जारी किया जाएगा। इसके अलावा सभी तरह के पास जारी करने का आदेश निरस्त कर दिया गया है।