भोपाल : संदिग्धों को रोजाना वॉट्सऐप पर सेल्फी और वीडियो भेजनी होगा

भोपाल : संदिग्धों को रोजाना वॉट्सऐप पर सेल्फी और वीडियो भेजनी होगा

भोपाल में कोरोना संदिग्धों की देखभाल और निगरानी अच्छे से हो सके, इसके लिए भोपाल नगर निगम जियो फैंसिंग की तैयारी कर रहा है। दरअसल, कोरोना संदिग्ध घर से बाहर निकलते हैं तो रहवासी कॉल सेंटर में फोन करके बार-बार शिकायत करते हैं और नगर निगम अमले को फॉलोअप लेना पड़ता है। अब संदिग्धों को वाॅट्सऐप पर अपनी एक सेल्फी और वीडियो भेजकर रोज रिपोर्टिंग करनी होगी। तबीयत बिगड़ने की तत्काल जानकारी देनी होगी। भोपाल जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को ध्यान रखते हुए 3 श्रेणियों में ट्रांजिट पास बनाने का निर्णय लिया है। मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु और खाद्य सामग्री परिवहन के ही पास जारी किए जाएंगे। उधर, सीएम हाउस और जनसंपर्क विभाग के करीब 50 अधिकारी और कर्मचारी क्वारैंटाइन हो गए। एक अफसर ने पत्रकार से हाथ मिलाया था।

Shares