प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान ,बांग्लादेश का आभार व्यक्त किया

 

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र ने कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति  अशरफ गनी को धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ हमारे दक्षिण एशियाई पड़ोस के लिए एकजुटता दिखाते हुए कोविड-19 आपात कोष में एक लाख मिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए अफगानिस्तान को धन्यवाद। तसक्कुर राष्ट्रपति अशरफ गनी।”

Narendra Modi

@narendramodi

Thank you Afghanistan, for contributing $ 1 Million to the COVID-19 Emergency Fund in solidarity with our South Asian neighborhood. Tashakkur President @ashrafghani.

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना के प्रति आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा  “कोविड-19 आपात कोष में 1.5 मिलियन डॉलर का योगदान देने की घोषणा करने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना के प्रति आभार। आपसी समन्वय और साथ मिलकर काम करने के जरिए हम कोविड-19 की चुनौतियों पर जीत हासिल करेंगे।”

Shares