करेंसी से संक्रमण का खतरा, कैशलैस अपनाए
हर करेंसी नोट कई हाथों से होकर गुजरता है
करेंसी से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब कई राज्य सरकारें करेंसी नोट के लेन-देन को कम करने और कैशलेस व्यवस्था को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. दरअसल हर करेंसी नोट कई हाथों से होकर गुजरता है और इस दौरान वह अपने साथ संक्रमण को भी एक जगह से कई जगह पहुंचाने का कारण बनता है.
संक्रमण को रोकने और सावधानी बरतने के लिए हरियाणा सरकार ने इस विषय में एक अहम अपील की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, ‘संक्रमण के खतरे को दूर करने के लिए सभी व्यापारी नकद मुद्रा के प्रचलन के स्थान पर कैशलैस सुविधा को बढ़ावा दें जैसा कि राज्य सरकार द्वारा कैशलैस को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं.’