coronavirus:भोजपुर, ओरछा, खजुराहो के मंदिर बंद; सांची, भीमबैठका नहीं जा सकेंगे पर्यटक

 

स्कूल, काॅलेज बंद करवाने के सरकार के फैसले के बाद अब एएसआई ने 31 मार्च तक सभी हेरिटेज साइटों पर ताले लगवा दिए हैं। टिकटों की काउंटर से तथा ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है। पर्यटक 31 मार्च तक भोजपुर मंदिर, सांची के स्तूप, उदयगिरी की गुफाएं, भीमबैठका, रायसेन का किला, धार की भोजशाला, खजुराहो के मंदिर नहीं देख पाएंगे। ओरछा के श्रीरामराजा मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा ओंकारेश्वर में ममलेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। हालांकि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन यथावत होते रहेंगे। उज्जैन में महाकाल की भस्मारती में एक भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया गया। ओरछा में 500 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पर्यटकों के लिए राजा महल, जहांगीर महल, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित सभी स्मारक बंद रहेंगे।  इंदौर के मॉल्स, सुपर बाजार को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। छप्पन दुकान, सराफा शनिवार और रविवार व अन्य सार्वजनिक अवकाश वाले दिन बंद रहेंगे। कुछ स्कूलों में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

Shares