27 और 29 मार्च को होने वाला आईफा टल गया है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 30% दुबई की फ्लाइट कैंसिल हुई थी। बताया जा रहा है कि नए तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा।
मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर में 27 से 29 मार्च काे हाेने वाले आईफा अवाॅर्ड्स पर अब काेराेनावायरस का खतरा मंडरा रहा हैं। काेराेनावायरस को देखते हुए इस आयोजन को टाल दिया गया है। बता दे कि काेराेना वायरस के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े आयाेजनाें काे रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी की हैं। इसी काे देखते हुए आईफा(IIFA) टीम आयाेजन काे मई तक बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। आईफा(IIFA) की एक टीम 6 मार्च यानि आज भाेपाल आई, सरकार से मिलने के बाद यह फैसला लिया गया।
आईफा के टलने पर तैयारियों में पूर्ण विराम लगा दिया जाएगा। बता दे कि यहां लगभग सभी बड़े हाेटल्स बुक हाे गए थे। करीब 5 हजार रूम बुक हैं। बॉलीवुड के ही अकेले 5 हजार लोग आने वाले थे। मैनेजमेंट ने बताया कि जल्द ही नए तारिख का ऐलान किय जा सकता है।