पाकिस्तान में पहली बार नोवल कोरोनावायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. समाचार पत्र डॉन ने प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा के के ट्वीट के हवाले से बताया, ‘मैं पाकिस्तान में कोरोनावायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं. दोनों मामलों को क्लिनिकल मानक प्रोटोकॉल के तहत देखा जा रहा है और दोनों की हालत स्थिर है.’
उन्होंने कहा, ‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है, चीजें नियंत्रण में हैं.’ क्वेटा में मीडिया को संबोधित करते हुए मिर्जा ने कहा कि एक मामला सिंध का है और दूसरा मामला ‘संघीय क्षेत्रों’ का है. उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों ने ईरान की यात्रा की है, जहां इस वायरस से 19 लोगों की मौत हो गई है और 139 लोग संक्रमित हैं.एक सवाल के जवाब में मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान में इस वायरस से प्रभावित 15 संदिग्धों की जांच की जा रही है, जबकि 100 अन्य का टेस्ट नेगेटिव आया है.