केजरीवाल बोले- पुलिस नहीं संभाल पा रही हालात, दिल्ली में तैनात हो सेना

  • दिल्ली हिंसा पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
  • पुलिस हिंसा पर काबू पाने में नाकाम
  • प्रभावित इलाकों में तैनात हो सेना

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है. बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम रही है. ऐसे में हिंसा वाले क्षेत्र में सेना की तैनाती होनी चाहिए. दिल्ली सीएम इस मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं. अभी हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है. ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए. मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं.’

Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

I have been in touch wid large no of people whole nite. Situation alarming. Police, despite all its efforts, unable to control situation and instil confidence

Army shud be called in and curfew imposed in rest of affected areas immediately

आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी इलाके में पिछले तीन दिनों से हिंसा हो रही है. इस दौरान कई क्षेत्रों में पत्थरबाजी, आगजनी हुई. अब तक दिल्ली हिंसा में 20 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है.

Shares