आदमी मरकर श्मशान जाता है और अफसर वल्लभ भवन:कलेक्टर

आदमी मरकर श्मशान जाता है और अफसर वल्लभ भवन:कलेक्टर

गुना. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला होने पर विदाई समारोह में कलेक्टर और एसपी ने अपने अनुभव झांसा किए। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने हंसी-मजाक के लहजे में कहा कि आदमी मरकर श्मशान जाता है और अफसर वल्लभ भवन? उन्होंने निवर्तमान एसपी लोढ़ा की तरफ इशारा करके कहा कि यह पीएचक्यू चले जाते हैं। कार्यक्रम में दोनों अफसरों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैसे काम किया? यह भी कहा कि किसी मुद्दों पर हम दोनों अधिकारी का नजरिया 90 से 95 फीसदी एक रहता था।

इस दौरान एसपी ने भी अपनी बात रखी। कहा- कलेक्टर मेरे बड़े भाई की तरह है। इसके लिए एक्जाम पास करना अलग बात है, लेकिन इनके पास इतना नॉलेज है कि हर मुद्दे पर अपना तर्क रख सकते हैं। हर चीज की जानकारी है। बोले- कलेक्टर अपने घर पर माता-पिता से संस्कृत में बात करते हैं। आगे कहा- मैं भोपाल, मंडला में भी एसपी बतौर काम कर चुका हूं। लेकिन, गुना में एक अलग ही अहसास हुआ।

Shares