हॉकी खिलाड़ियों के लिए 19 करोड़ 96 लाख की लागत से दो सिंथेटिक टर्फ तथा शूटिंग खिलाड़ियों के लिए 5 करोड़ 22 लाख की लागत से दो ट्रैप एवं स्कीट रेंज शीघ्र ही निर्मित होने जा रही हैं।
राजधानी के समीप ग्राम गौरा स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में सोमवार 10 फरवरी, 2020 को प्रातः 11ः30 बजे प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी सी शर्मा के मुख्य आतिथ्य , खेल और युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में तथा नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के विशिष्ट आतिथ्य में भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया है।
संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ.एस.एल थाउसेन ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग निरंतर प्रयासरत है। इसी अनुक्रम में सिंथेटिक टर्फ और ट्रेप एवं स्कीट रेंज का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया है।
19.96 करोड़ लागत की दो सिंथेटिक टर्फ तथा 5.22 करोड़ की लागत से बनने वाली दो ट्रैप एवं स्कीट रेंज का भूमि पूजन
खिलाड़ियों को मिलेगा सिंथेटिक टर्फ तथा ट्रैप एवं स्कीट रेंज का लाभ
भोपालः 09 फरवरी, 2020,