MP: महिला कलेक्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला BJP नेता बद्रीलाल यादव गिरफ्तार

 

 

मध्य प्रदेश के राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बद्रीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. कलेक्टर के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने पर उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. दरअसल, पिछले दिनों राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सभा को संबोधित करते हुए बद्रीलाल यादव ने राजगढ़ कलेक्टर पर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘मेरी बात को गलत मत समझना लेकिन एक बात मेरे मन मे आई इसलिए बोल रहा हूं. कलेक्टर कांग्रेसियों को गोद में बैठाकर दूध पिलाती हैं और बीजेपी वालों को चांटा मारती हैं.’

दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता बद्रीलाल यादव ने राजगढ़ कलेक्टर पर आपत्तिजनक बयान दिया था. हैरान करने वाली बात यह थी कि इस सभा में प्रदर्शन में कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव जैसे मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए थे. बद्रीलाल यादव के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने ब्यावरा के एसडीएम संदीप अष्ठाना की शिकायत पर केस दर्ज किया है.

चांटा मारने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं?

बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘अब एक सवाल और खड़ा हो गया है. बद्रीलाल यादव पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन चांटा मारने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं? मां, बेटी और बहन की गरिमा का हम सम्मान करते हैं लेकिन कानून क्या केवल सामान्य लोगों के लिए है? क्या कानून पदों पर बैठे लोगों के लिए नहीं है? कार्रवाई सब पर क्यों नहीं? थप्पड़ मारने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कार्रवाई करती है. बद्रीलाल ने खेद प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि उनका भाव ये नहीं था. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन किसी अधिकारी को थप्पड़ मारने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.’

Shares