भोपालः 21 जनवरी, 2020,
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत आज म. प्र. के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित चार पदक दिलाए। बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग और बैडमिंटन में मध्य प्रदेश को एक-एक स्वर्ण तथा वेटलिफ्टिंग में एक कांस्य पदक मिला। इन्हें मिलाकर मध्यप्रदेश अब तक 15 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 44 पदक जीतकर पदक तालिका में दसवें स्थान पर है।
खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी और संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत बाक्सिंग के अंडर-17 बालक वर्ग में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश राज्य बाक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी हिमांशु श्रीवास ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए आसाम के खिलाड़ी को 3-2 से परास्त किया और स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश की झोली में डाला।
इसी तरह बैडमिंटन में अंडर-21 के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश धार के खिलाड़ी अमित राठौर ने तमिलनाडु के खिलाड़ी सतीश को 2-0 (21-18, 21-19) से शिकस्त देकर मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत वेटलिफ्टिंग बालक वर्ग के अंडर- 21 में खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी कुंवर विश्वजीत सिंह ने 96 किलोग्राम भारवर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 284 किलो ग्राम वजन उठाकर मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। राजस्थान के खिलाड़ी हरचरण सिंह ने 277 कि.ग्रा. और तमिलनाडु के खिलाड़ी आर. राजकुमार ने 266 कि.ग्रा. वजन उठाकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वेटलिफ्टिंग में अंडर- 21 बालक वर्ग की 120 कि.ग्रा. वेट केटेगरी में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी आकाश कौशल ने मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया।