MP:पैसे नहीं लौटाने पर सहारा इंडिया का मैनेजर गिरफ्तार

 

रतलाम.उपभोक्ता फोरम के आदेश के बावजूद चार उपभोक्ताओं को फिक्स डिपाजिट और रैकरिंग खातों के 36 लाख 26 हजार रुपए नहीं लौटाने पर पुलिस ने सहारा इंडिया के मैनेजर को गिरफ्तार किया। गुरुवार को उन्हें उपभोक्ता फोरम में पेश किया जहां 4 मामलों में पांच-पांच लाख के बांड भरने पर रिहा करने के आदेश हुए।

अभिभाषक संगीता परसाई और प्रदीप गौतम ने बताया सहारा इंडिया द्वारा उपभोक्ताओं के रुपए नहीं लौटाने पर उपभोक्ता फोरम में 180 से अधिक मामले विचाराधीन हैं। अलग-अलग दर्ज चार प्रकरण में सुनवाई के बाद दिसंबर 2018 को फैसले में उपभोक्ता फोरम ने पीएंडटी काॅलोनी निवासी किराना व्यवसायी प्रकाश चौधरी के 6 लाख, सहारा इंडिया के पूर्व एजेंट वेदव्यास काॅलोनी निवासी विजय छिपानी के 9 लाख, चिंगीपुरा निवासी अंडा व्यवसायी शकील मोहम्मद के 15 लाख तथा सेवानिवृत्त रेलकर्मी चिंगीपुरा निवासी बच्चू खां के 6 लाख 26 हजार रुपए भुगतान करना थे। आदेश का पालन नहीं होने पर न्यायालय में आवेदन दिया जिसपर शाखा प्रबंधक अजीज कादरी निवासी हाट रोड ने 23 मई 2019 तक भुगतान का समझौता किया। रुपए अदा नहीं करने पर आवेदकों ने वसूली का आवेदन दिया। आवेदन पर 23 दिसंबर 2019 को जारी वारंट पर पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया।

Shares