नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को नकाबपोशों द्वारा की गई हिंसा के मद्देनजर केंद्र सरकार से विश्वविद्यालय को कम से कम दो साल के लिए बंद करने की मांग की है।
भाजपा नेता ने सोमवार को जारी एक वीडियो संदेश में केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाने की सलाह देते हुए कहा कि जेएनयू को कम से कम दो साल के लिए बंद कर देना चाहिए। उसके बाद व्यवस्थित ढंग से छात्रावासों की सफाई करनी चाहिए क्योंकि जेएनयू छात्रावासों को लगभग धर्मशाला की तरह बना दिया गया है। वहां 35 साल से अधिक आयु के लोग रहे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार सबसे अधिक सब्सिडी जेएनयू को ही देती है। जेएनयू को देश के अन्य किसी भी विश्वविद्यालय की तुलना में सबसे अधिक फंड मिलता है।