8 टीमें, 15 मैच और 19 दिन ,आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, आठ साल बाद टूर्नामेंट की वापसी, भारत अपने मैच खेलेगा UAE में
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से होने जा रही है. क्रिकेट के इस टूर्नामेंट की एक लंबे इंतजार के बाद वापसी हो रही है. आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था. तब इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट का खिताब पाकिस्तान ने जीता था. अब लगभग 8 साल के बाद पाकिस्तान की ही मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. लेकिन इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. दरअसल, BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा है, ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इसके अलावा बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे.
❇️ इन 8 टीमों के बीच होगी टक्कर…. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी, इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं. वहीं, ग्रुप B में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ।
कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?….
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कुल 4 स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें 3 पाकिस्तान और 1 दुबई का स्टेडियम शामिल है. पाकिस्तान में कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मैच होंगे. वहीं, दुबई में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. बता दें, इस टूर्नामेंट के दौरान सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे और टॉस दोपहर 2 बजे होगा.
❇️भारत में कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?….
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के सभी मुकाबले टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में दिखाए जाएंगे. वहीं, जियोस्टार नेटवर्क पर स्ट्रीम किए जाएंगे. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैंस ये मैच अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सुन पाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल….
* 19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
* 20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत दुबई
* 21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ़्रीका
* 22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
* 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत
* 24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
* 25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
* 26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड
* 27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
* 28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
* 1 मार्च, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
* 2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत
* SF1- 4 मार्च, सेमीफाइनल 1
* SF2- 5 मार्च, सेमीफाइनल 2
* फाइनल- 9 मार्च, TBD▪️