7 साल में 7 करोड़, 35 कमरे, 100 कुत्ते, कैसे बनी करोड़ों की मालकिन

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त बीते कई महीनों से भ्रष्टचार के मामलों में कई खुलासे करता आया हैं। बीते 11 मई को भी लोकायुक्त की टीम ने एक ऐसा मामला उजागर किया था की लोकायुक्त टीम के भी होश उड़ गए।लोकायुक्त को भी यकीन नहीं था की एक छोटे से सब इंजीनियर के पास इतनी बेनाम संपत्ति होगी।

 

11 मई की सुबह करीब 6 बजे राजधानी भोपाल से करीब 19 किमी दूर बिलखिरिया गांव में लोकायुक्त की टीम ने एक फार्म हाउस पर छापा मारा था। यह फार्म हाउस मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की सब इंजीनियर हेमा मीणा का था। लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रूपए महीना का वेतन पाने वाली सब इंजीनियर से 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की।

लग्जरी गाड़ियां, महंगी शराब और 30 लाख का टीवी

लोकायुक्त की कार्रवाई में संविदाकर्मी हेमा मीणा के घर से कई बेश कीमती समान जब्त किया है। लोकायुक्त की टीम को करीब 15 लग्जरी गाड़ियां, महंगी शराब की बोतले और 30 लाख रूपए की कीमत की एक टीवी भी जब्त की है।

कौन है हेमा मीणा, जानिए

सबसे पहले आपको बता दें कि हेमा मीणा कौन है? हेमा मीणा बिलखिरिया से करीब 25 किमी दूर चपना गांव की रहने वाली है। हेमा का जन्म एक साधारण किसान के घर में जन्म हुआ था। हेमा की 5वीं तक की पढ़ाई इसी गांव में हुई है। गांव में आज भी उनके भाई, भाभी, भतीजे और माता-पिता रहते हैं।

हो चुकी है हेमा की शादी!

मीडिया की खबरों की माने तो हेमा की शादी हो चुकी है। लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया था। तलाक के बाद उसने पुलिस हाउसिंग कॉर्पाेरेशन की नौकरी जॉइन कर ली थी। वही हेमा के पिता का कहना है कि हेमा की शादी नहीं हुई है। वही गांव वालों को भी यहीं कहना है कि हेमा की शादी नहीं हुई है।

दो बार इस्तीफ दे चुकी है हेमा!

खबरों के अनुसार हेमा ने पुलिस हाउसिंग कॉर्पाेरेशन में नौकरी करने के दौरान दो बार इस्तीफा दे चुकी है। हेमा को दिसंबर 2010 में पुलिस हाउसिंग कॉर्पाेरेशन में संविदा की नौकरी पर रखने का आदेश जारी हुआ था। और 1 1 जनवरी 2011 को हेमा ने नौकरी जॉइन कर ली थी। लेकिन पांच महीने बाद उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हेमा की साल 2013 में दूसरी संविदा नियुक्ति हुई, लेकिन डेढ़ साल बाद हेमा ने फिर नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद साल 2016 में हेमा को पुलिस हाउसिंग कॉर्पाेरेशन संविदा पर रख लिया गया। एक साल बाद उसे प्रमोट कर सब इंजीनियर से प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर बना दिया गया।

सगे ताऊ के लड़के ने कराई शिकायत!

एक प्रमुख वेबसाईट के अनुसार साल 2020 में उसके सगे ताऊ के लड़के ने जलन के कारण आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। वही उसी बीच हेमा की नौकरी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। जबकि उसकी संविदा सेवा मई 2022 को समाप्त हो रही थी। लेकिन उसकी सेवा को साल 2023 तक के लिए विस्तार दे दिया गया।

हेमा का आलीशान बंगला

हेमा का आलीशान बंगला 3 फ्लोर में बना हुआ है। छापेमारी के दौरान बंगले में 35 लग्जरी कमरे बने होने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं कमरों से शराब की बोतलों के मिलने की बात भी सामने आई है। माना जा रहा है कि ये फार्म हाउस अय्याशी का अड्डा था। फार्म हाउस में करीब 10-15 कर्मचारी हैं, जिनमें से कुछ बंगले में ही रहते है।

हेमा का एक डॉग फार्म

इतना ही नहीं हेमा का एक डॉग फार्म भी है। जिसमें 100 से अधिक विदेशी नस्ल के कुत्ते रहते है। और इन कुत्तों की देखभाल 5 से 10 लोगों का स्टाफ करता है। डॉग फॉर्म में कुत्तों के खाने के लिए रोटी बनाने वाली मशीन भी लगी हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि हेमा ने 100 कुत्ते इसलिए पाले हैं, ताकि वो इनकी ब्रीडिंग करा कर कुत्तों का बिजनेस कर सके। फार्म में कुछ कुत्तों के लिए अलग-अलग कैबिन, बॉथटब बनाए गए है। साथ ही एक शेड़ में 50 देसी नस्ल की गायों के चारे के लिए चाराघर भी बनाया गया है।

सब्जी बेचते है हेमा के पिता

खबरों के अनुसरा हेमा के पिता रामस्वरूप मीणा के पास 8 से 10 एकड़ जमीन है। उसके पिता सब्जी बेचने का काम करते है। वह सलामतपुर और सांची के साप्ताहिक बाजार में ठेला लगाकर सब्जी बेचने का काम करते हैं। वही गांव के लोगों को कहना है कि हमें जानकारी ही नहीं थी कि बिलखिरिया में हेमा का इतना बड़ा मकान है। इतनी कारें और 30 लाख का टीवी है।

Shares